श्री नवदुर्गा यंत्र

Durga Yantra
श्री नवदुर्गा यंत्र

नवदुर्गा के विषय में सबसे सटिक भविष्यवाणी मार्कण्डेय पुराण में की गई है। इस पुराण में नवदुर्गा को प्रसन्न करने के लिए श्री नवदुर्गा यंत्र की पूजा का विधान बताया गया है।

* धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस यंत्र (Shree Navdurga Yantra in Hindi) द्वारा चोर भय, प्रेत भय, शत्रु भय, रोग भय, बन्धन भय आदि से छुटकारा पाया जा सकता है।

* यूं तो इस यंत्र को किसी भी दिन साधारण पूजा द्वारा स्थापित किया जा सकता है लेकिन विशेष फल हेतु इसे भौमावस्या को सूर्योदय से दो घंटे पहले विशेष पूजा विधान कर स्थापित करने से विशेष सिद्धि मिलती है।

* साथ ही तांत्रिक विधि के लिए इस यंत्र का नवरात्रों के दौरान पूजन किया जाता है।

* इस यंत्र की पूजा के लिए नवदुर्गा मंत्र का ही प्रयोग किया जाता है।

* इस यंत्र को ताम्रपत्र पर लाल स्याही से बनाना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in