गृह प्रवेश के लिए फेंग शुई टिप्स - Feng Shui Tips for Home Access

गृह प्रवेश के लिए फेंग शुई टिप्स - Feng Shui Tips for Home Access

मकान, वस्तु शास्त्र की विधि द्वारा बनवाना जितना जरूरी है, उतना ही ज्योतिष विद्या के अनुसार गृह प्रवेश भी जरूरी है। विभिन्न ज्योतिष ग्रंथों में नक्षत्रों को ध्यान में रखकर गृहप्रवेश विधि का वर्णन किया गया है। आइए जानें फेंगशुई इस विषय में क्या कहता है?फेंग शुई के अनुसार गृह प्रवेश (Feng Shui Tips for Home Access)

सभी ज्योतिष शास्त्रों में गृह प्रवेश को विधि विधान द्वारा ही शुभ माना जाता है। ऐसा न करने पर कोई अनहोनी या समस्या जातक को परेशान कर सकती है। गृह प्रवेश के लिए फेंग शुई के उपाय निम्नलिखित हैं:

  • नए मकान में प्रवेश करने से पहले रंगाई- पुताई करवाकर पानी के अभी नल, बिजली के कनेक्शन आदि की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए।

  • फेंग शुई के अनुसार शुभ मुहूर्त में, मकान का फर्श- सुथरा करके यज्ञ, हवन, पूजन, दीप, धूप आदि द्वारा विधि- विधान से गृह प्रवेश पूजन सम्पन्न करना चाहिए।

  • घर में प्रवेश करने से पहले बड़े- बुजुर्ग, पूजनीय, पित्रों (इष्ट) का आशीर्वाद लें तथा भोजन कराना चाहिए। ऐसा करने से सबके मन में सकारात्मक प्रभाव आता है और उनकी सकारात्मक शक्ति आपको जीवन में आगे बढ़ने का हौसला देती है।

  • रोजाना घर में फिटकरी के पानी से पोछा लगाना भी बेहद लाभकारी माना जाता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in