राहु के उपाय

Rahu Ke Upay
राहु के उपाय

1. जिन लोगो की कुंडली मे राहु की महादशा है उन्हे अपने नहाने के पानी मे चंदन का इत्र डालकर नहाना चाहिए|

2. राहु की शांति के लिए प्रतिदिन ओम नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए|

3. रात्रि मे सोते समय अपने सिरहाने जो रखे जिन्हे सुबह पक्षियो को डाल दे|

4. राहु से पीड़ित व्यक्ति को प्रतिदिन कबूतरो को बजरा ओर काले तिल मिलकर खिलाना चाहिए|

5. अगर राहु आपकी जन्म पत्रिका के 12 वे भाव मे हो तो भोजन रसोई घर मे करे तथा अष्टधातु का कड़ा अपने दाहिने हाथ मे पहने|

6. अपने पास सदेव ठोस चाँदी से बना वर्गाकार टुकड़ा रखे|

7. शनिवार को अपना उपयोग किया हुआ कंबल किसी ग़रीब व्यक्ति को दान करे|

8. यदि राहु चंद्रमा के साथ हो तो पूर्णिमा के दिन नदी की धारा मे नारियल, दूध , जो, लकड़ी का कोयला, हरी द्रुवा, काला तिल , तांबा प्रवाहित करे|

9. यदि राहु सूर्य के साथ हो तो सूर्यग्रहण के समय कोयला ओर सरसो नदी की धारा मे प्रवाहित करे|

10. शुक्र ओर राहु की युति होने पर दूध ओर हरे नारियल का दान करे|

11. अगर जन्म पत्रिका मे राहु ओर शनि एक साथ स्थित हो तो प्रतिदिन मजदूरो को तंबाकू की पूडिया का दान करे|

12. किसी योग्य ज्योतिष् से सलाह लेकर गोमेद रत्न धारण करे|

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in