परीक्षा मे सफलता के उपाय

परीक्षा मे सफलता के उपाय

Pariksha Me Safalta ke upay

परीक्षा व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है व्यक्ति इसमे सफलता प्राप्त करने के लिए हर कोशिश प्रयास करता है; कुछ लोग इसमे आसानी से सफल हो जाते ओर कुछ लोगो को निराशा हाथ लगती है यहा आचार्य भारत व्यास आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय बता रहे है, ताकि आप अपनी परीक्षा मे आसानी से सफलता प्राप्त कर सके.

1. विधार्थियों को सदैव माता सरस्वती ओर भगवान गणेश जी का पूजन प्रतिदिन करना चाहिए.

2. भगवान गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है; इसलिए विधार्थियों को परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए प्रतिदिन भगवान गणेश के संकट नाशक स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.

3. परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए विधार्थियों को माता सरस्वती के मंत्र "या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यैनमो नमः" का प्रतिदिन जाप करना चाहिए.

4. परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए भगवान गणेश को पीले तथा माता सरस्वती को सफेद फूल अर्पित करे ओर परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए प्रार्थना करे.

5. जिस विषय मे सबसे ज़्यादा समस्या आ रही है उस विषय की पुस्तक मे माता सरस्वती का ध्यान करते हुए मोर पंख अवश्य रखे.

6. हमेशा अध्यन करते समय अपना मुख पुर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखे ओर कभी भी अध्यन करते समय पैरो मे जुते या चप्पल ना पहने.

7. अध्यन कक्ष को सुशजित रखे | कमरे में किताब कॉपी अपने जगह पर रखे ओर हमेशा अध्यन करने से पहले भगवान को प्रणाम करे.

8. विद्यार्थी एक हरे रंग का कपड़ा या रुमाल हमेशा अपने पास रखे इससे भगवान गणेश की कृपा सदैव आप पर रहेगी.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in