नौकरी पाने के उपाय

Naukri Pane Ke Upay
नौकरी पाने के उपाय

आज के इस युग में जॉब बहुत जरूरी है। युवाओं के पास डिग्री तो है लेकिन, जॉब के लिए उन्हें बहुत भटकना पड़ता है। जॉब पाना आज युवाओं की प्राथमिकता है। कुछ को यह जॉब आसानी से मिल जाती है लेकिन, कुछ को बेहद मेहनत करनी पड़ती है। भाग्य यूं तो मनुष्य खुद बनाता है लेकिन, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भाग्य मनुष्य को भी बना सकता है। ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोग जॉब पाने के लिए ये उपाय अवश्य करें:

1. हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र: यह मान्यता है कि, अगर घर में बजरंग बली हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र लगाने और हनुमान मंत्र - "ॐ हम हनुमते नमः" का 108 बार जप करने से मनचाही नौकरी मिल सकती है।


2. पदोन्नति हेतु: शुक्ल पक्ष के सोमवार को सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र चांदी के तार में एक साथ बांधें और उन्हें हर समय अपने साथ रखें, पदोन्नति के साथ-साथ व्यवसाय में भी लाभ होगा।


3. सफलता प्राप्ति हेतु :- अगर आप निरंतर प्रयास कर रहे है ओर प्रयास के बाद भी सफलता नही मिल रही है तो प्रति शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाए ओर सफलता प्राप्ति की प्रार्थना करे |


4 आत्मविश्वास बड़ाने हेतु :- कई बार हम आत्मविश्वास की कमी के चलते किसी कार्य को करते-करते रुक जाते है ओर के चलते हमे वो कार्य छोड़ना पड़ जाता है; इसके लिए निरंतर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए |


5 अपना वर्चस्व बड़ाने हेतु :- यदि आप कार्यस्थल पर अपना वर्चस्व बड़ाना चाहते है तो भगवान गणेश के बीज मंत्र "ऊँ गं गणपतये नमः" का निरंतर 108 बार जाप करे |


6 पदोन्नति समस्या निवारण हेतु :- अगर आपकी पदोन्नति मे अड़चने आ रही है तो आप गुरुवार के दिन तुलसी के पोधे मे कच्चा दूध चडाए ओर दीप दान करे आपकी समस्या दूर होगी |


7 वेतन वृद्धि हेतु :- आपके निरंतर अच्छे कार्यो के बाद भी आपके वेतन मे वृद्धि नही हो रही है तो किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार को एक सूखे नारियल मे चीनी भरकर किसी सुने स्थान मे दबा आए, आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी.

8 कार्यो मे सफलता हेतु:- प्रति सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध व चीनी मिलाकर चड़ाने से आपके रुके हुए कार्यो मे सफलता मिलती है ओर मानसिक तनाव भी दूर होता है |
अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं व आपको नौकरी नही मिल पा रही हैं तो आप परेशान मत होइए। आजकल बहुत लोग नौकरी की तलाश में हैं व सभी को नौकरी ना मिल पाना भी एक बड़ी समस्या हैं। नौकरी नही मिलने का एक मुख्य कारण भाग्य का आपके साथ ना होना भी होता हैं। तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आपको ऐसा करना चाहिए जिससे आपकी जल्दी व अच्छी नौकरी लग जाये।


कुंडली दोष दूर करें
नौकरी ना मिलने का एक मुख्य कारण आपकी कुंडली में दोष होना भी हो सकता हैं। इसके लिए आप किसी पंडित को अपनी कुंडली दिखाए व अगर उसमे किसी प्रकार का दोष हैं तो उसका निवारण करवाए। कुंडली के दोष दूर होने से बहुत हद तक आपकी यह समस्या हल हो जाएगी।


शनि देव को प्रसन्न करें
अगर आप पर शनि की दशा अच्छी नही चल रही हैं तो भी आपको नौकरी मिलने में दुविधा आ सकती हैं। दरअसल शनि देव को बुरे कर्मों का फल देने वाला माना जाता हैं। इसलिये हर शनिवार आप शनि मंदिर अवश्य जाएँ व उनसे अपने कर्मों के लिए माफी मांगे।


पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाये
हिन्दू धर्म के अनुसार पीपल के पेड़ पर सभी देवी देवताओ का वास होता हैं। इसलिये आप हर रविवार को सुबह जल्दी उठकर व स्नान करके पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाये। इससे सभी देवी देवता आपसे प्रसन्न होंगे व आप पर अपनी कृपा बनाये रखेंगे।

खुद को अलग बनाये
आपके जैसे बहुत लोग नौकरी की तलाश में हैं। इसलिये आप उनसे बेहतर बनने के लिए अपने आप को अपने क्षेत्र में और निखारे। इसके लिए प्रतिदिन आप कुछ ना कुछ नया सीखें व उसमे उत्तम बने।


ऑनलाइन एप का सहारा ले
आपको मोबाइल में कई तरह की ऐसी ऐप मिल जाएगी तो नौकरी ढूंढने में आपकी सहायता करेगी। इसके लिए आप उन ऐप को खोजिये व उसमे अपना अकाउंट बनाकर विभिन्न कम्पनीज में अप्लाई करें। उसमे आपको कई तरह के मौके मिलेंगे बस आप अपनी पसंद के अनुसार कंपनी में अप्लाई करते रहे।


घबराये नही
अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो घबराये नही। घबराने से इंटरव्यू अच्छा जाने की बजाये और बूरा जाता हैं व आप जो बोलना चाहते हो वह बोल नही पाते हो। इंटरव्यू आप पूरे शांत मन से दे व जो आपका आता हैं वह साफ-साफ व कम से कम शब्दों में उन्हें बताये। अगर आपको घबराहट हो रही हैं तो तीन बार लम्बी साँस ले।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in