घर में सुख शांति के टोटके - Ghar me sukh shanti ke totke

घर में सुख शांति के टोटके - Ghar me sukh shanti ke totke

यदि किसी के घर में सुख - शांति का अभाव है , अथवा नित्य कोई न कोई उपद्रव होता रहता है , ऊपरी बाधा या पारिवारिक झगडे स्थाई रूप में रहते है तो गुरु जी के द्वारा बताये गए निम्नलिखित टोटको को करके आप सभी समस्याओ का तुरंत समाधान पा सकते है।

1. गोबर के बनाए गए छोटे से दिए में गुड़ का टुकड़ा , तेल और रुई की बत्ती डालकर व जलाकर दरवाजे के बीच में रखने से बुरी नज़र से बचाया जा सकता है।

2. जो व्यक्ति यहाँ समझता है की घर के लोग उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते , जबकि वह हमेश सही होता है ऐसे व्यक्ति को नियमित रूप से जल में थोड़ा सा गुड़ मिलकर "ॐ घ्रणि: सूर्याय नमः " मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए।

3. यदि आपके गृह में कभी भी किसी चीज़ की सम्पन्नता स्थित नहीं रह पाती है , तो अपने गृह में महालक्ष्मी यन्त्र को स्थापित करके , संध्याकाल में यंत्र को एकटक निहारते हुए "ऊँ श्रीं श्रियै नमः" मंत्र का नियमित जाप करें।

4. यदि आपके घर में किसी सदस्य के उपाय अभिचारिक कर्म किया गया है तो 1 सियारसिंगी व 11 गोमती चक्र पीड़ित के ऊपर से 21 बार विपरीत दिशा में उसारे और दक्षिण दिशा में फेक दें निश्चित लाभ मिलेगा ।

5. यदि घर में किसी नकारात्मक शक्ति का वास है तो गृह स्वामी प्रतिदिन उदय होते सूर्य को जल अर्पित करे। सारे घर में गंगाजल छिड़के, प्रत्येक शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।

6. यदि आपके घर में कोई न कोई अनर्थ होता रहता है , तो किसी शुभ समय में गंगाजल में पीसी हल्दी मिलाकर, उससे मुख्य द्वार के दोनों और "ॐ " एवं "स्वस्तिक" चिन्ह बना देवें।

7. गीता के ११ वे अध्याय के 36 वे श्लोक को गत्ते पर लाल स्याही से लिखकर टांग देने से घर की समस्त बाधाओं का अंत हो जाता है।

8. जिस गृह में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त या श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है , उस गृह में सदा धनलक्ष्मी का वास होता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in