हनुमान जयंती पर विशेष उपाय

Hanuman Jayanti par vishesh upay
हनुमान जयंती पर विशेष उपाय

भारतीय हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को पूरे देश मे हनुमान जयंती के उपलक्ष मे मनाया जाता है | हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाएगा. कलयुग मे हनुमान जी ही ऐसे देवता है जो बहुत कम भक्ति ओर बहुत कम समय मे अपने भक्तो की सभी समस्याओ का निवारण तुरंत करते है | अगर आप भी अपने जीवन मे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित है तो हनुमान जयंती पर आचार्य भारत व्यास के द्वारा बताए जा रहे सरल उपायो को करके हनुमान जी महाराज की कृपा पा सकते है ओर अपनी समस्या का हल भी प्राप्त कर सकते है | इस बार हनुमान जयंती ओर शनिवार का संयोग बहुत ही लाभ दायक है जिसके कारण आप हनुमान जी के साथ साथ शनिदेव की भी कृपा दृष्टि पा सकते है | शनिवार ओर हनुमान जयंती के संयोग से शनि की साढ़े साती और ढैय्या के भी विशेष उपाय कर सकते है |हनुमान जी की कृपा दृष्टि पाने के लिए नीचे दिए हुए ख़ास उपायो मे से किसी एक को करके पर जीवन की समस्याओ से मुक्ति मिलेगी:

1. अगर आप अपने जीवन मे आर्थिक लाभ पाना चाहते है ओर निरंतर प्रयास के बाद भी नही प्राप्ति कर पा रहे है तो, हनुमान जयंती वाले दिन पीपल के 11 पत्तो पर पीले चंदन से श्री राम लिखकर माला बनावे ओर ये माला हनुमान जी को अर्पित करे साथ ही हनुमान जी से आर्थिक लाभ प्राप्ति की प्रार्थना करे | ध्यान रखे पत्तो पर श्री राम लिखते समय हनुमान चालीसा निरंतर बोलते रहे |

2. अगर आपका कोई कार्य लंबे समय से रूका पड़ा है, ओर गति नही ले रहा है तो, बजरंग बाण का पाठ करे ओर हनुमान जी से कार्य सफलता की प्रार्थना करे |

3. यदि आपकी कुंडली मे चांडाल योग है ओर आप इसे शांत करना चाहते है तो सुंदरकांड का पाठ करे ओर हनुमान जी महाराज को बूँदी के 5 लड्डू का भोग लगावे |

4. यदि आपकी कुंडली मे गुरु ग्रह कमज़ोर है तो इसको बलि बनाने के लिए हनुमान जयंती वाले दिन सुंदरकांड का पाठ करने से गुरु ग्रह को बल मिलता है |

5. यदि आप राहु ओर केतु ग्रह से पीड़ित है तो किसी भी हनुमान मंदिर मे चमेली के तेल का दीपक जलावे ओर साथ ही दीपक मे 2 साबुत लोंग भी डाल दे इससे राहु ओर केतु ग्रह की पीड़ा मे शांति मिलेगी |

6. यदि आप शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से परेशान चल रहे है तो किसी भी हनुमान मंदिर मे कच्ची घानी के सरसो के तेल का दीपक जलाने से शनि के दोषो मे शांति मिलती है |

7. यदि आपको बार-बार नज़र लगती है तो हनुमान अष्टक का पाँच बार पाठ करे आपको नज़र दोष से मुक्ति मिलेगी |

8. यदि आप बार - बार बीमार पड़ते है ओर दवा लेने के बाद भी आपको आराम नही मिलता है तो सुबह पहले हनुमान मंदिर जाकर एक नारियल अपने सर से सात बार वार ले ओर उस नारियल को वही फोड़ दे फिर भगवान बजरंगबलि से उत्तम स्वास्थ की कामना करे |

9. यदि आप विदेश जाना चाहते है ओर आपका काम बार - बार अटक रहा है तो हनुमान जी के उड़ते चित्र के आगे ओम रामदुताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करे साथ ही हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी |

10. यदि आपको आपके शत्रु आपको परेशान करते है तो किसी भी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जाकर मारुति स्त्रोत का पाठ करे ओर हनुमान जी से शत्रु बाधा निवारण की प्रार्थना करे |

11. यदि आप क़र्ज़ से परेशान है ओर क़र्ज़ मुक्ति चाहते है तो हनुमान जयंती वाले दिन एक नारियल पर लाल चंदन से स्वास्तिक बनाए ओर हनुमान जी को अर्पित करे साथ ही मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करे |

12. यदि आपको अकारण भय लगता है या फिर आपको लगता है की किसी ने आपके उपर तंत्र प्रयोग किया है तो हनुमान मंदिर मे हनुमान जी को चोला चडावे फिर हनुमान जी के पेर का सिंदूर अपने सिर पर लगावे आपको आराम मिलेगा |

13. अपने करियर मे प्रगती के लिए हनुमान जी को गुलाब का इत्र, गुलाब की माला, बनारसी पान का बीड़ा , जनेऊ , सिंदूर , चमेली का तेल अर्पित करके गुड ओर चने का भोग लगावे साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलावे | इसके बाद हनुमान जी से अपने करियर मे आ रही परेशानियो को दूर करने की प्राथना करे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in