बासौली गांंव में खूनी कांड में लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने रमाला थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
बासौली गांंव में खूनी कांड में लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने रमाला थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

बासौली गांंव में खूनी कांड में लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने रमाला थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

बड़ौत, 11 जून (हि.स.)। बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के बासौली के खूनी कांड के मामले में आखिरकार पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई। गुरुवार को एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने रमाला थाना प्रभारी महीपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इस केस की जांच बागपत एएसपी अनिल सिंह सिसोदिया और सहारनपुर देहात एसपी विद्या सागर मिश्र जांच कर रहे हैं। एएसपी सिसोदिया ने अपनी जांच पूरी कर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव को सौंप दी जिसमें रमाला थाना प्रभारी महीपाल सिंह की लापरवाही उजागर हुई है। गुरुवार सुबह थाना प्रभारी पर गाज गिर गई। एसपी का कहना है कि थाना प्रभारी महीपाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर दोघट थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू को नियुक्त किया गया है। डायल-112 के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को दोघट थाना प्रभारी बनाया गया। इनके अलावा साबर सैल विवेचना विंग में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोलंकी को डायल-112 के प्रभारी बनाया गया। डायल-112 में तैनात एसआइ लोकेंद्र शर्मा को रमाला थाना तथा एसआइ देशराज सिंह की पुलिस लाइन से डायल-112 में तैनाती की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in